यरुशलम आतंकी हमले की प्रधानमंत्री मोदी ने की कड़ी निंदा, कहा– आतंकवाद पर ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर अडिग भारत
नई दिल्ली, 8 सितंबर (हि.स.)।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यरुशलम में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि निर्दोष नागरिकों पर किया गया यह हमला अत्यंत जघन्य है और मानवता के लिए चुनौती है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक
यरुशलम आतंकी हमले की प्रधानमंत्री मोदी ने की कड़ी निंदा, कहा– आतंकवाद पर ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर अडिग भारत


नई दिल्ली, 8 सितंबर (हि.स.)।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यरुशलम में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि निर्दोष नागरिकों पर किया गया यह हमला अत्यंत जघन्य है और मानवता के लिए चुनौती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, “आज यरुशलम में निर्दोष नागरिकों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा करता है और इसकी खिलाफत में ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर अडिग है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार