प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन समाज एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित : दिलीप सिंह पटेल
--पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा सेवा पखवाड़ा प्रयागराज, 08 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर सोमवार को भाजपा की जिला स्तरीय कार्यशाला का आय
सम्बोधित करते दिलीप पटेल


--पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा सेवा पखवाड़ा

प्रयागराज, 08 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर सोमवार को भाजपा की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सिविल लाइन स्थित पार्टी कार्यालय में किया गया। जिसमें सेवा पखवाड़ा के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई।

कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि पीएम मोदी का जीवन राष्ट्र व समाज के प्रति समर्पित है। इसलिए उनके जन्मदिन से संगठन के केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिला से लेकर बूथ स्तर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 17 सितम्बर को जिला स्तर पर पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर 75 यूनिट रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उसी दिन बूथ स्तर पर स्वच्छता तथा स्वच्छता ही सेवा का संकल्प दिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा पीएम मोदी का लाइव सम्बोधन भी सुना जाएगा।

उन्होंने बताया कि 17 से 24 सितम्बर तक स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। 18 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मंडल स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा एवं 18 सितम्बर को प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम के तहत 19-20 सितम्बर को विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत विषय पर गोष्ठी, पीएम मोदी पर डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाने के साथ पीएम मोदी पर आधारित पुस्तक का वितरण किया जायेगा। 21 सितम्बर को आत्मनिर्भर भारत, फिट इंडिया, नशा मुक्त भारत का संदेश लेकर नमो मैराथन कार्यक्रम का आयोजन होगा। 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आत्म निर्भर भारत एवं स्वदेशी विषय पर जिला गोष्ठी, प्रत्येक बूथ पर पुष्पांजलि, वृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजन के साथ कार्यकर्ता के यहां भोजन का कार्यक्रम भी होगा। 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रशासन के सहयोग से स्वदेशी मेला का आयोजन होगा। 27-28 सितम्बर को दिव्यांगजनों, विशिष्टजनों का सम्मान, उन्हें उपकरण भेंट करने के साथ धन्यवाद मोदी पोस्ट कराना कार्यक्रम आयोजित होगा। 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा-चित्र पर पुष्पांजलि, खादी वस्त्रों की खरीददारी व सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि पीएम मोदी का जीवन सेवा समर्पण से भरा जीवन है। सेवा पखवाड़ा एक माध्यम है, जनता के बीच जाने का। कार्यक्रम का संचालन महानगर महामंत्री कुंज बिहारी मिश्रा एवं स्वागत भाषण महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता तथा धन्यवाद ज्ञापन सेवा पखवाड़ा के संयोजक गौरव गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, महापौर गणेश केसरवानी, पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी, राजेंद्र मिश्र, रणजीत सिंह, नीरज त्रिपाठी, मुरारी लाल अग्रवाल, रवि केसरवानी, कमलेश गौतम, रमेश पासी, शशि वार्ष्णेय, प्रमोद मोदी, राजू पाठक, राजेश केसरवानी पवन श्रीवास्तव विवेक मिश्रा राजेश गोंड, विजय श्रीवास्तव, दीप द्विवेदी, अरुण पटेल आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र