ऑपरेशन रिकवरी : हरिद्वार पुलिस ने ढूंढ निकाले 9 लाख से ज्यादा कीमत के 46 मोबाइल
हरिद्वार, 8 सितंबर (हि.स.)। हरिद्वार पुलिस ने ऑपरेशन रिकवरी के जरिए उन उदास चेहरों पर मुस्कान ला दी, जो खो गए मोबाइल मिलने की आस खो चुके थे। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने 46 मोबाइल खोज कर स्वामियों के सुपुर्द किया। एसएसपी
खोए हुए फोन उनके मालिकों को सौंपते हुए


हरिद्वार, 8 सितंबर (हि.स.)। हरिद्वार पुलिस ने ऑपरेशन रिकवरी के जरिए उन उदास चेहरों पर मुस्कान ला दी, जो खो गए मोबाइल मिलने की आस खो चुके थे। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने 46 मोबाइल खोज कर स्वामियों के सुपुर्द किया।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा ऑपरेशन रिकवरी के तहत चोरी, खोए मोबाइल की बरामदगी के लिए गठित सीईआईआर पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के आदेश के अनुपालन में कोतवाली नगर पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से खोए हुए 46 मोबाइल फोन की रिकवरी की है, जिनकी कीमत लगभग 9 लाख 12 हजार रुपये है।

ये मोबाइल फोन उत्तराखण्ड सहित उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कश्मीर, आन्ध्र प्रदेश व अन्य राज्यों से बरामद किए गए हैं। नगर कोतवाली में आज यह फोन उनके स्वामियों को सौंपे गए।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला