नंदा देवी महोत्सव के प्रसारण के दौरान चैनल में आपत्तिजनक पाकिस्तान समर्थक स्लोगन
नैनीताल, 8 सितंबर (हि.स.)। नैनीताल में आयोजित हुए नंदा देवी महोत्सव के प्रसारण के दौरान पड़ोसी दुश्मन देश पाकिस्तान से संबंधित आपत्तिजनक स्लोगन लिखे जाने का मामला सामने आया है। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने चैनल के सुरक्षा प्रबंधों को मजबूत कर द
नंदा देवी महोत्सव के प्रसारण के दौरान स्क्रीन पर नजर आ रहा पाकिस्तानी स्लोगन।


नैनीताल, 8 सितंबर (हि.स.)। नैनीताल में आयोजित हुए नंदा देवी महोत्सव के प्रसारण के दौरान पड़ोसी दुश्मन देश पाकिस्तान से संबंधित आपत्तिजनक स्लोगन लिखे जाने का मामला सामने आया है। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने चैनल के सुरक्षा प्रबंधों को मजबूत कर दिया है और अब पुलिस में ऑपचारिक शिकायत करने की तैयारी की कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदा देवी महोत्सव के पुर्नप्रसारण के दौरान अचानक स्क्रीन पर ‘ऑपरेशन बुन्यान अल मरसूस, पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखा हुआ दिखायी दिया। चैनल के प्रमुख तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह ने बताया कि पता चलते ही उन्होंने जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा को सूचना दी। इसके बाद नगर क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने उन्हें समस्या के तात्कालिक समाधान के सुझाव बताये। इसके बाद चैनल के सुरक्षा प्रबंधों को मजबूत कर आपत्तिजनक स्लोगन हटाये गये। श्री साह ने बताया कि किसी ने चैनल की स्क्रीन के आगे कोडिंग से आपत्तिजनकों नारों का फिल्टर लगा दिया था, जिसे तत्काल हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है, जिसमें मांग की जा रही है कि यदि यह हरकत करने वाले भारत देश में हैं, तो उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाये।

क्या है ‘ऑपरेशन बुन्यान अल मरसूस

बताया गया है कि पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पड़ोसी दुश्मन देश ने बौंखलाकर अपनी नापाक हरकतों को ऑपरेशन ‘बुन्यान-अल-मर्सूस’ नाम दिया है। बताया गया है कि ‘बुन्यान-अल-मर्सूस’ एक अरबी शब्द है, जिसका शाब्दिक अर्थ होता है-सीसे से जोड़ी गयी बहुत ही मजबूत नींव। हालांकि इसके पीछे पाकिस्तान के मंसूबे क्या है, यह अभी भी पाकिस्तान की ओर से साफ नहीं हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी