नारनौल में अवैध खनन करते दो वाहन पकड़े, पांच लाख जुर्माना किया
नारनाैल, 8 सितंबर (हि.स.)। नारनौल में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के लिए गठित स्पेशल टीम ने सोमवार को अवैध रोड़ी और डस्ट भरकर ले जाते हुए दो वाहनों को पकड़कर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। पुलिस प्रवक्ता सुमित कुमार ने बताया कि अवैध खनन पर जिला
नारनौल में अवैध खनन करते दो वाहन पकड़े, पांच लाख जुर्माना किया


नारनाैल, 8 सितंबर (हि.स.)। नारनौल में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के लिए गठित स्पेशल टीम ने सोमवार को अवैध रोड़ी और डस्ट भरकर ले जाते हुए दो वाहनों को पकड़कर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। पुलिस प्रवक्ता सुमित कुमार ने बताया कि अवैध खनन पर जिला पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस टीम लगातार स्पेशल चेकिंग अभियान चला रही है। इसी के दौरान सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए नारनौल के अलग-अलग क्षेत्रों से दो ट्रकों को पकड़ा है। पकड़े गए ट्रकों को खनन विभाग की टीम के माध्यम से सीज करवाया गया। पुलिस की इस कार्रवाई के साथ खनन विभाग की टीम भी मौजूद रही। खनन विभाग ने दोनों ट्रकों पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

उन्होंने बताया कि एसपी पूजा वशिष्ठ ने मीटिंग के दौरान सभी थाना प्रबंधकों, चौकी इंचार्जों को सख्त लहजे में निर्देश दिए थे कि अवैध माइनिंग/खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जिनके तहत पुलिस द्वारा अवैध खनन/माइनिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन ट्रकों में एक पर साढ़े चार लाख रुपये तथा दूसरे पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। राजस्थान की ओर से आने वाले ट्रकों व ट्रैक्टर-ट्राली पर लगातार नजर रखी जा रही है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला