Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर देहात, 8 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार में महिला बाल विकास राज्यमंत्री और अकबरपुर रनियां विधानसभा क्षेत्र की विधायक प्रतिभा शुक्ला ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है। साथ ही मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी की जमकर तारीफ की है।
राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला साेमवार काे अपनी विधानसभा क्षेत्र के अकबरपुर रनियां क्षेत्र अंतर्गत कस्बा अकबरपुर में आयाेजित एक कार्यक्रम में पहुंची। यहां पर मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए सपा अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर जमकर बरसी। उन्हाेंने अखिलेश यादव के कन्नौज दाैरे के दाैरान ''डबल इंजन की सरकार का डीजल और पेट्रोल खत्म हो गया है'' वाले कसे गए तंज पर पटलवार किया।
राज्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के चलते गांव-गांव तक विकास की लहर आई है। यही कारण है कि चौपाल के माध्यम से हो या फिर उनके विभाग के माध्यम से बच्चों के विकास को लेकर कार्य किए जा रहे हैं। इस दाैरान मंत्री ने केन्द्र और प्रदेश सरकार की कई जनकल्याणणारी याेजनाओं और विकास कार्यों को गिना कर सपा अध्यक्ष पर तगड़ा प्रहार किया।
इससे पूर्व कार्यक्रम में शामिल हाेने पहुंची महिला बाल विकास राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला और पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी का आयोजकों ने फूल मालाओं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस दाैरान भाजपा सरकार जिंदाबाद के नारे भी लगे।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / अवनीश अवस्थी