एमडीयू कुलपति से मिली वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स ताइक्वांडो में शानदार प्रदर्शन करने वाली तीन बहनें
शैक्षणिक और कैश मनी प्राइज से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे कुलपति के समक्ष रखे रोहतक, 8 सितंबर (हि.स.)। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में ताइक्वांडो खेल में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाली तीन बहनों- प्रिया यादव, गीता यादव औ
एमडीयू में खिलाड़ियों से मुलाकात करते कुलपति राजवीर सिंह


शैक्षणिक और कैश मनी प्राइज से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे कुलपति के समक्ष रखे

रोहतक, 8 सितंबर (हि.स.)। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में ताइक्वांडो खेल में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाली तीन बहनों- प्रिया यादव, गीता यादव और रितु यादव ने सोमवार को महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय (एमडीयू) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह से मुलाकात की। इस अवसर पर कुलसचिव डा. कृष्णकांत विशेष तौर पर मौजूद रहे। ये तीनों अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी महारानी किशोरी महिला महाविद्यालय, रोहतक की छात्राएं हैं। इन खिलाड़ी छात्राओं ने अपनी शैक्षणिक और कैश मनी प्राइज से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे कुलपति के समक्ष रखे। खिलाड़ी छात्राओं ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के कारण वे विश्वविद्यालय की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकीं। इस वजह से उन्हें शैक्षणिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। उन्होंने कुलपति से मांग की कि उन्हें परीक्षा देने का एक और अवसर प्रदान किया जाए ताकि उनका शैक्षणिक सत्र प्रभावित न हो। साथ ही खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर एमडीयू द्वारा दिए जाने वाले कैश मनी प्राइज भी दिलवाने की मांग की। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने तीनों प्रतिभाशाली बहनों से भेंट कर उनकी उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय उनके हित में सकारात्मक निर्णय लेगा। उन्होंने कहा कि एमडीयू खेल और खिलाड़ियों को हर स्तर पर प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने खिलाडिय़ों को आश्वासन दिया कि उनकी शैक्षणिक समस्या का समाधान शीघ्र ही किया जाएगा। प्रो. सिंह ने कहा कि एमडीयू प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी खिलाड़ी अपनी खेल गतिविधियों के कारण पढ़ाई में पीछे न रह जाए। इसके साथ ही कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय जल्द ही खिलाडिय़ों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन करेगा, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एमडीयू के खिलाडिय़ों को नकद इनाम (कैश प्राइज मनी) प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खिलाडिय़ों के सम्मान और सहयोग के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले ही कई योजनाएं बनाई हैं। उन्होंने बताया राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को 1.50 लाख रुपए तक प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान विश्वविद्यालय द्वारा किया गया है। खेल और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने के लिए हरसंभव प्रयास विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे है। इस दौरान तीनों खिलाड़ी बहनों के पिता जितेंद्र सिंह यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने एमडीयू प्रशासन और विशेषकर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह का आभार व्यक्त किया। जितेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा खिलाडिय़ों के लिए बनाई गई नीतियाँ और सुविधाएँ सराहनीय हैं और निश्चित ही इससे खिलाडिय़ों को नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मौके पर इन तीनों बहनों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया और उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ दीं। खिलाडिय़ों के इस उत्साह और संघर्ष को देखते हुए यह स्पष्ट है कि आने वाले समय में वे न केवल विश्वविद्यालय बल्कि देश का भी नाम रोशन करती रहेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल