Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 08 सितंबर (हि.स.)। मंडी जिला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 17 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद किया है । एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पहले मामले में पुलिस थाना औट के अंतर्गत गश्त के दौरान नवनीत गर्ग पुत्र राकेश गर्ग निवासी वार्ड नंबर 12 बैंक बाजार जिला भटिंडा पंजाब से 14 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद किया गया है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना औट में एनडी एंड पीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करके नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे आज न्यायलय में प्रस्तुत करवाया जाएगा अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।
दूसरे मामले में पुलिस थाना हटली के अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर रणजीत सिह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी डाकघर खुडला तहसील बल्द्वाडा जिला मंडी, चंद्रमोहन उर्फ मनू पुत्र अनिल कुमार निवासी डाकघर खुडला तहसील बल्द्वाड़ा जिला मंडी तथा रोहित उर्फ रोहतु पुत्र बलदेव सिंह निवासी डाकघर ढलवाण तहसील बल्द्वाड़ा जिला मंडी से 3 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना हटली में एनडी एंड पीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियोग में अन्वेषण जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा