Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 08 सितंबर (हि.स.)। मंडी जिला के बालीचौकी, थाची, ज्वालापुर और थलौट में बिजली आपूर्ति बहाल करने की दिशा में प्रयास जारी है। आपदा प्रभावित बालीचौकी उपमंडल के पंजाई तथा सुदरानी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बहाली का कार्य अंतिम चरण में है और संभावना है कि आज शाम तक इन क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।
वरिष्ठ अधिशासी अभियंता विद्युत मंडल थलौट जितेन्द्र विष्ट ने बताया कि 7 सितम्बर को बालीचौकी, थाची, ज्वालापुर तथा थलौट क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई थी। इन क्षेत्रों में विभाग ने लगातार मरम्मत कार्य कर उपभोक्ताओं को पुनः बिजली उपलब्ध करवाई है। जबकि पंजाई तथा सुधरानी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बहाली का कार्य आज शाम तक पूरा कर लिया जाएगा।
वरिष्ठ अधिशासी अभियंता जितेन्द्र बिष्ट ने कहा कि विभाग बहुत शीघ्र शत-प्रतिशत विद्युत आपूर्ति बहाल कर देगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि इस आपदा की घड़ी में धैर्य और सहयोग बनाए रखें। मुख्य अभियंता रजनीश ठाकुर, जिनकी देखरेख में बिजली आपूर्ति बहाली का कार्य तेजी से चल रहा है, ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। विभाग के अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं, ताकि उपभोक्ताओं को शीघ्र राहत मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा