Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंपावत, 8 सितंबर (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से गुरु शक्ति, न्याय शक्ति ज्ञान से न्याय और सुरक्षा दोनों अधिकार हमारे हैं विषय पर विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट एवं मल्लिकार्जुन स्कूल चंपावत में संपन्न हुआ। शिविर का उद्देश्य छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को न्याय व्यवस्था, मौलिक अधिकारों तथा कानूनी प्रावधानों के प्रति जानकारी प्रदान करना रहा।
शिविर को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सचिव भवदीप रावते ने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि समाज में न्याय और समानता की स्थापना करना भी है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी होनी चाहिए ताकि वे शोषण, उत्पीड़न और अन्याय के विरुद्ध खड़े हो सकें।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को मुफ्त कानूनी सहायता, महिला एवं बाल संरक्षण कानून, साइबर अपराध से बचाव, नशा मुक्ति अभियान जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, उन्हें यह भी बताया गया कि जरूरत पड़ने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कैसे नि:शुल्क मदद उपलब्ध कराता है।
इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता, एनसीसी अधिकारी डॉ. कमलेश सक्टा एवं डॉ. प्रकाश लखेरा को कानूनी जागरूकता कार्यक्रमों में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान पीएलवी बृजेश जोशी, गोपाल सिंह बिष्ट, कमल राम, आशा गहतोड़ी, गोपाल पांडे आदि ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी