Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 08 सितम्बर (हि. स.)। आगामी दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए कोलकाता पुलिस ने तैयारी तेज कर दी है। पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने 10 सितम्बर को दुर्गापुर स्थित धन धान्य ऑडिटोरियम में सभी प्रमुख पूजा समितियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में त्योहार की तैयारियों से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में उन्हीं समितियों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है जिनकी पूजा पंडालों में भारी भीड़ उमड़ती है। प्रत्येक बड़ी पूजा समिति से दो प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। कुल मिलाकर लगभग डेढ़ हजार प्रतिभागी इस बैठक में शामिल होंगे। इनके साथ कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, कोलकाता नगर निगम, बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी सीईएससी, अग्निशमन विभाग, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और अन्य प्रशासनिक एजेंसियों के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल रहेंगे।
बैठक में ऑनलाइन अनुमति प्रक्रिया, उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन, चंदा संग्रह की व्यवस्था, पंडाल निर्माण से जुड़ी पाबंदियां, प्रतिमा विसर्जन का समय निर्धारण और यातायात प्रबंधन जैसे विषयों पर चर्चा होगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों और पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करने पर भी जोर दिया जाएगा ताकि पर्व के दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हर साल दुर्गा पूजा के समय भीड़ नियंत्रण, यातायात जाम, ध्वनि प्रदूषण और चंदा संग्रह जैसी शिकायतें सामने आती हैं। इस बार ऑनलाइन अनुमति प्रक्रिया को और आसान बनाया गया है ताकि समितियों को सुविधा हो। पुलिस आयुक्त समितियों को यह स्पष्ट संदेश देंगे कि यदि किसी ने अदालत के आदेशों और प्रशासनिक पाबंदियों की अनदेखी की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कोलकाता पुलिस का उद्देश्य है कि सभी पक्षों के सहयोग से इस बार दुर्गा पूजा को शांति और उत्साह के माहौल में संपन्न कराया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर