Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहपुर, 08 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सोमवार को किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट द्वारा आठ सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी बिन्दकी को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से समस्याएं हल करने की मांग की गई।
बिन्दकी तहसील परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के लोगों ने जिलाधिकारी को संबोधित एक आठ सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी बिंदकी प्रियंका अग्रवाल को सौपा। ज्ञापन में मांग की गई कि किसानों को आने वाली रबी फसल की बुवाई के लिए डीएपी खाद सभी समितियों में उपलब्ध कराई जाए। अखरी ट्रिपल मर्डर कांड में प्रशासन द्वारा किए गए वादों को अविलंब पूरा किया जाए। मोरंग व गिट्टी लदे ओवरलोड ट्रकों द्वारा सड़कों को ध्वस्त किया जा रहा है इन पर रोक लगाई जाए। विद्युत वितरण खंड द्वितीय के क्षेत्र में प्रस्तावित सरकंडी तथा बंझोलवा सब स्टेशन के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाए। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा पारादान से खूंटा मार्ग में ड्रेनेज का निर्माण कराया जाए। सहकारी समिति फरीदपुर बिंदकी की जमीन पर अवैध कब्जा हटवाया जाए। बिंदकी से चौडगरा मार्ग में पहरवापुर में नाली का निर्माण कराया जाए। ग्रामीण क्षेत्र में खरंजा व मार्गो से जानवरों को बांधने का अतिक्रमण हटाया जाए।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक उत्तम पटेल, जिलाध्यक्ष नवल सिंह पटेल, तहसील महासचिव अनूप सैनी, राधेश्याम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार