रायपुर : कबीरधाम जिले को सिंचाई परियोजनाओं के लिए 7.90 करोड़ का आबंटन
रायपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ सरकार ने जल संसाधन विभाग द्वारा आज साेमवार काे कबीरधाम जिले के अंतर्गत दो सिंचाई योजना के कार्यों के लिए 7 करोड़ 90 लाख 24 हजार रुपये स्वीकृत किये हैं। इसमें विकासखण्ड पण्डरिया की अमनिया के कन्हैया नाला के एनीकट कम
रायपुर : कबीरधाम जिले को सिंचाई परियोजनाओं के लिए 7.90 करोड़ का आबंटन


रायपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ सरकार ने जल संसाधन विभाग द्वारा आज साेमवार काे कबीरधाम जिले के अंतर्गत दो सिंचाई योजना के कार्यों के लिए 7 करोड़ 90 लाख 24 हजार रुपये स्वीकृत किये हैं। इसमें विकासखण्ड पण्डरिया की अमनिया के कन्हैया नाला के एनीकट कम काजवे और उद्वहन सिंचाई योजना कार्य हेतु तीन करोड़ 67 लाख 54 हजार रुपये स्वीकृत किये है।

इसी तरह से आगर नदी पर ग्राम छीरपानी के पास एनीकट निर्माण हेतु चार करोड़ 22 लाख 70 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं। जलसंसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से सिंचाई योजनाओं के कार्यों को पूर्ण कराने मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल