Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 08 सितंबर (हि.स.)। कांगड़ा जिला में भले ही पिछले दिनों से बारिश की रफ्तार कम हुई हो लेकिन जान माल के नुकसान का सिलसिला अभी भी जारी है। जिला में एक व्यक्ति की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अर्जुन महाजन निवासी चौगान नूरपुर के रूप में हुई है। जिला में अब बरसात में मरने वालों का आंकड़ा 51 पंहुच गया है।
उधर जिला में नुकसान की बात करें तो पिछले 24 घण्टों के दौरान भी घरों और गौशालाओं को भारी नुकसान हुआ है। जिला में 23 घर क्षतिग्रस्त हो गए जिनमें 12 पक्के और 10 कच्चे घरों को हल्का नुकसान हुआ है। जबकि एक कच्चा घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा जिला में 16 गौशालाएं और 2 रसोई घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिला में इस दौरान 13 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।
गौरतलब है कि पिछले करीब ढाई माह के दौरान जिला में बरसात के दौरान अभी तक 51 लोगों की जान जा चुकी है वहीं निजी संपत्ति को ही करीब 124 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है। इसके अलावा दो लोग अभी भी लापता हैं। जिला में अगर 51 लोगों की मौत की करें तो सबसे अधिक 19 मौतें सड़क दुर्घटनाओं में हुई हैं। इसके अलावा 8 लोग डूबने से 7 लोग बाढ़ से, 5 ऊंचाई से गिरने से, 4 सांप के काटने से, 4 लोगों की बिजली का करंट लगने से, 2 की पत्थर गिरने तथा एक व्यक्ति की दीवार गिरने से मौत हुई है। जिला में मकानों के क्षतिग्रस्त होने का आंकड़ा 1227 पंहुच गया है। वहीं 205 पशुओं की मौत हो चुकी है। जिला में अभी तक 1227 गौशालाओं को नुकसान हो चुका है। इसके अलावा 28 दुकानों और 46 रसोईघरों को भी नुकसान हुआ है।
वहीं जिला में अब तक बरसात में हुए नुकसान की बात करें तो बीते 20 जून 2025 से अब तक कुल 205 पशुधन की हानि हुई है। जिला में बरसात से कुल मिलाकर करीब 124 करोड़ करोड़ रुपए से अधिक की निजी संपत्ति का नुकसान दर्ज किया जा चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया