Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 08 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को कांगड़ा एयरपोर्ट दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने हवाई अड्डे के चारों ओर बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से सोमवार को पूर्वाभ्यास भी किए गए। प्रधानमंत्री दौरे के चलते हवाई अड्डे को विशेष रूप से तैयार किया गया है। सुरक्षा इतनी सख्त होगी कि पठानकोट मंडी सड़क मार्ग पर मुख्य सड़क से अंदर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं होगी।
सड़क मार्ग पर ही कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहेंगे। सुरक्षा घेरा इतना सख्त होगा कि हवाई अड्डे के अंदर मात्र पीएमओ से चयनित हो कर आने वाली सूची के नाम वालों को ही अंदर एंट्री मिलेगी। सुरक्षा की दुष्टि से सोमवार को फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस के वाहनों ने पूर्वाभ्यास किया।
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सोमवार को जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ हवाई अड्डा परिसर में एक बैठक कर तैयारियोंं को अंतिम रूप दिया। इस दौरान डीसी व एसपी कांगड़ा सहित अन्य अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया