आपदा से हुए नुकसान का जायज़ा लेने हिमाचल आ रहे मोदी, गगल में करेंगे हाई लेवल बैठक
धर्मशाला, 08 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रस्तावित दौरे के तहत मंगलवार को हिमाचल आएंगे। पीएम मोदी भारी वर्षा, भूस्खलन और बाढ़ के कारण हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री कांगड़ा के गग्गल में बैठक करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।


धर्मशाला, 08 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रस्तावित दौरे के तहत मंगलवार को हिमाचल आएंगे। पीएम मोदी भारी वर्षा, भूस्खलन और बाढ़ के कारण हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री कांगड़ा के गग्गल में बैठक करेंगे, जहां पर प्रदेश सरकार से नुकसान की पूरी रिपोर्ट ली जाएगी। इस दौरान पीएम मोदी मंडी कुल्लू व चंबा में आपदा से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे। पीएम मोदी के दौरे के चलते पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए हैं।

सूत्रों की माने तो पीएम मोदी सुबह सवा 11 बजे गग्गल एयरपोर्ट पर उतरेंंगे और यहां पर हाई लेवल मीटिंग करेंगे, जिसमें आपदा से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली जाएगी।

गौर हो कि हिमाचल लगातार पिछले तीन साल से आपदा का दंश झेल रहा है, लेकिन इस साल तो आपदा ने जमकर कहर बरपाया है। इस साल हिमाचल प्रदेश में बरसात में आई आपदा से चार हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है, जबकि 366 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि 426 लोग जख्मी है। हिमाचल में जगह-जगह बाढ़ और भू-स्खलन से 478 पक्के और 746 कच्चे भवन ध्वस्त हुए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान कांगड़ा, मंडी, चंबा, ऊना व कुल्लू जिलों में हुआ है।

तीन एसपी, 400 पुलिस जवानों ने संभाला मोर्चा

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है। इसके लिए बाकायदा तीन एसपी और 400 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।

दो केंद्रीय टीमें कर रही नुकसान का आंकलन

उधर पीएम मोदी के दौरे से पहले केंद्र की दो टीमें नुकसान का जायजा लेने हिमाचल पहुंची हैं। एक टीम कुल्लू और दूसरी टीम चंबा में नुकसान का आकलन कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया