पांच सौ रुपये की रिश्वत न मिलने पर रुकी वरासत, लेखपाल निलंबित
मीरजापुर, 8 सितंबर (हि.स.)। मड़िहान तहसील क्षेत्र के गोपलपुर गांव की एक विधवा महिला को पति की मृत्यु के बाद जमीन की वरासत के लिए तीन वर्ष तक चक्कर काटने पड़े। आरोप है कि संबंधित लेखपाल ने पाँच सौ रुपये की रिश्वत मांगी। रुपये न देने पर महिला की वरासत
हिन्दुस्थान समाचार


मीरजापुर, 8 सितंबर (हि.स.)। मड़िहान तहसील क्षेत्र के गोपलपुर गांव की एक विधवा महिला को पति की मृत्यु के बाद जमीन की वरासत के लिए तीन वर्ष तक चक्कर काटने पड़े। आरोप है कि संबंधित लेखपाल ने पाँच सौ रुपये की रिश्वत मांगी। रुपये न देने पर महिला की वरासत दर्ज नहीं की गई।

पीड़ित महिला बंदना ने शिकायत दर्ज कराई कि दिसंबर 2022 में उसके पति की मौत हो गई थी, लेकिन रिश्वत न देने के कारण अब तक जमीन की वरासत दर्ज नहीं हुई। मामले को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार ने राजस्व निरीक्षक को कड़ी फटकार लगाई और आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई से राजस्व कर्मियों में हड़कंप मच गया है।

इसी बीच सोमवार को अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इसमें लगभग पचास फरियादी शिकायती पत्र लेकर पहुंचे। मौके पर पाँच विवादों का निस्तारण किया गया जबकि शेष प्रार्थना पत्रों को 15 दिनों में गुणवत्तापूर्ण समाधान हेतु संबंधित विभागों को भेज दिया गया।

इस अवसर पर सीओ आपरेशन मुनेंद्र पाल सिंह, नायब तहसीलदार राहुल कुमार मिश्रा, आपूर्ति निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी, राजगढ़ एवं पटेहरा खंड विकास अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा