Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पौड़ी गढ़वाल, 8 सितंबर (हि.स.)। श्रीनगर तहसील में राजस्व उपनिरीक्षक, निरीक्षक के साथ ही एक गांव के कुछ ग्रामीणों पर बुजुर्ग को खतौनी अभिलेखों के एक खाते मृत घोषित करने के आरोप लगे है। बुजुर्ग ने एडीएम से इस मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।कहा कि पूर्व में तहसीलदार की जांच में इन सभी पर आरोपों की पुष्टि होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से वह काफी परेशान है।
सोमवार को नकोट निवासी बुजुर्ग गोविंद सिंह बिष्ट ने एडीएम से मुलाकात की। इस दौरान बुजुर्ग ने बताया कि गांव के एक पूर्व प्रधान व अन्य ग्रामीणों ने क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक व निरीक्षक के साथ मिलकर उनको खतौनी अभिलेखों के एक खाते में मृत घोषित कर दिया। जिससे उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि इस मामले में शिकायत करने पर प्रशासन ने तहसीलदार से भी जांच करवाई थी। जिस पर इन सभी पर आरोपों की पुष्टि हो चुकी है लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि वह अन्य पैतृक खातों में वह जीवित है, उनको जानबूझकर एक खाते में मृत दिखाया गया है।
आरोप लगाया कि मामले में शामिल सभी लोग उनकी भूमि पर कब्जा करना चाहते थे। उन्होंने जांच के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने जल्द ही मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। एडीएम अनिल गब्र्याल ने कहा कि मामले में एसडीएम श्रीनगर को जांच के निर्देश दिए गए है। जांच में दोषी पाए जाने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह