एमजीसीयू में हिन्दी साहित्य सभा का पुनर्गठन
पूर्वी चंपारण,08 सितंबर (हि.स.)।महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के तत्वावधान में सोमवार को गांधी परिसर में स्थित नारायणी कक्ष में मानविकी एवं भाषा संकाय के अधिष्ठाता और हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र बड़गूजर के अध्यक्षता
साहित्य सभा के पुर्नगठन के मौके पर उपस्थित शोधार्थी व छात्र


पूर्वी चंपारण,08 सितंबर (हि.स.)।महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के तत्वावधान में सोमवार को गांधी परिसर में स्थित नारायणी कक्ष में मानविकी एवं भाषा संकाय के अधिष्ठाता और हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र बड़गूजर के अध्यक्षता में सत्र 2025- 26 के लिए में हिन्दी साहित्य सभा का पुनर्गठन किया गया, जिसमें सुनंदा गराई (पूर्व अध्यक्ष , साहित्य सभा ) ने विगत वर्ष 2024-25 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और इसके बाद हिंदी साहित्य सभा के गठन के लिए प्रस्ताव रखने के बाद हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष , सह आचार्यगण, शोधार्थीगण और विद्यार्थियों की उपस्थिति में हिन्दी साहित्य सभा का गठन किया गया।

हिन्दी साहित्य सभा का पुनर्गठन के मौके पर सहायक आचार्य डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव , डॉ. गोविंद प्रसाद वर्मा, डॉ. श्यामनंदन , डॉ. आशा मीणा और डॉ. गरिमा तिवारी शामिल उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार