Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 8 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में स्वास्थ्य पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान मेडिकल कॉलेजों, जिला व उप जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप केंद्रों में कुल 4604 स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।
स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार ने स्वास्थ्य पखवाड़ा के लिए अधिकारियों को ठोस कार्ययोजना बनाने, प्रचार-प्रसार बढ़ाने और अभियान में स्थानीय सांसदों, विधायकों, महापौरों और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इस पहल से प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ और सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही मंच पर उपलब्ध होगी।
स्वास्थ्य सचिव कुमार ने बताया कि इन शिविरों में आम जनता को निःशुल्क जांच, परामर्श और दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाएगी। गर्भवतियों व टीबी मरीजों को भी विशेष परामर्श दिया जाएगा। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि अल्मोड़ा में 522, देहरादून में 425, पिथौरागढ़ में 679, पौड़ी में 573, टिहरी में 533 समेत सभी जिलों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा प्रदेशभर में वृहद रक्तदान शिविर भी होंगे, जिनमें युवाओं, स्कूलों और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को जोड़कर स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल