झज्जर जिले के विद्यार्थियों ने सीबीएसई ताइक्वांडो में लहराया परचम
यूपी के इटावा से जीत कर लौटे खिलाड़ियों का किया गया अभिनंदन
इटावा में शानदार प्रदर्शन करने वाले ताइक्वांडो खिलाड़ी।


झज्जर, 8 सितंबर (हि.स.)। जिले के गांव दरियापुर स्थित रणबीर सिंह मॉडल स्कूल के छह खिलाड़ियों ने 3 से 7 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के इटावा जिला में हुई सीबीएसई राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। क्षेत्र के खेल प्रेमियों ने ताइक्वांडो खेल में इन विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है। खिलाड़ियों का सोमवार को विद्यालय परिसर में स्वागत किया गया। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में स्थित अवनीव विजन स्कूल में 6 व 7 सितंबर को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की केंद्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में सीबीएसई भारत से सबद्ध स्कूलों के नौ देशों के लगभग 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। रणवीर सिंह मॉडल स्कूल दरियापुर के छह विद्यार्थी प्रतियोगिता में शामिल हुए। सभी ने शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 11वीं की विद्यार्थी युगल राठी ने अंडर-17 आयु वर्ग के 38.41 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक जीता। स्कूल की कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली तान्या ने अंडर-17 आयु वर्ग के 38.42 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता।

यहाँ उन्होंने इराक की खिलाड़ी को 12.8 से हराया। कक्षा 8वीं के तनुज ने अंडर-14 आयु वर्ग के 25.27 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। 12वीं कक्षा की छात्रा प्राची ने अंडर-19 आयु के 40 किलोग्राम भार वर्ग में, कक्षा आठवीं की निधि ने अंडर-14 वर्ष के 29.32 किलोग्राम वज़न में और कक्षा सातवीं के नमन 21 से 23 किलोग्राम वज़न में क्वार्टर फाइनलिस्ट रहे। टीम का नेतृत्व ताइक्वांडो के एनआईएस कोच विशाल चतुर्भुज और एस्कॉर्टिंग टीचर शिवानी ने किया। विद्यालय लौटने पर चेयरमैन होशियार सिंह गुलिया और प्राचार्य किरण वर्मा ने विजेता खिलाड़ियों का फूल-मालाएं पहनाकर और ढोल बजाकर जोरदार स्वागत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज