मनसा देवी पहाड़ी से गिरे मलबे के चलते हरिद्वार-देहरादून रेल मार्ग अवरुद्ध, कई ट्रेनें निरस्त
हरिद्वार, 8 सितंबर (हि.स.)। तेज बारिश के चलते साेमवार सुबह भीम गोडा काली मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर मनसा देवी पहाड़ी से अचानक भारी मात्रा में मलबा आ जाने से रेल यातायात अवरुद्ध हो गया है। रेल ट्रैक बाधित हाेने से ट्रेनाें काे निरस्त किया गया है। हर
मलवा हटाते रेल कर्मचारी


आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मंदिर


हरिद्वार, 8 सितंबर (हि.स.)। तेज बारिश के चलते साेमवार सुबह भीम गोडा काली मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर मनसा देवी पहाड़ी से अचानक भारी मात्रा में मलबा आ जाने से रेल यातायात अवरुद्ध हो गया है। रेल ट्रैक बाधित हाेने से ट्रेनाें काे निरस्त किया गया है।

हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह मिट्टी और चट्टानों का मलबे आने से भीमगोड़ा रेलवे सुरंग के समीप रेलवे ट्रैक को पूरी तरह से बंद हाे गया। ट्रैक पर अवरोध आने के कारण कई ट्रेन स्थगित करनी पड़ी हैं तथा कई को ज्वालापुर स्टेशन पर टर्मिनेट करना पड़ा। इनमें ऋषिकेश-कोच्चिवली एक्सप्रेस, हावड़ा- ऋषिकेश एक्सप्रेस, अमृतसर- देहरादून एक्सप्रेस तथा ऋषिकेश-हरिद्वार पैसेंजर सहित कई गाड़ियां शामिल है। उन्होंने बताया कि मलवा आने की वजह से देहरादून–हरिद्वार व ऋषिकेश रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। रेलवे विभाग की टीम मलबा हटाने में जुटी है।

काली मंदिर के समीप हुए इस भूस्खलन से आंशिक तौर पर मंदिर भी चपेट में आया और मंदिर के बाहर बना शिवजी का छोटा सा स्थान क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गुफा वाले मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इस स्थान पर इससे पहले भी कई बार मलवा आने से रेल यातायात बाधित हो चुका है। पूर्व की घटनाओं को देखते हुए इस जगह रेलवे ने लोहे के जाल लगा रखे हैं, जिस कारण मलबा सड़क पर नहीं आया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला