गुरुग्राम: स्कूटी के 28 चालान कटे, जुर्माने के दो लाख नहीं भरे तो स्कूटी की जब्त
-90 दिन से अधिक समय से चालान नहीं भरे तो यातायात पुलिस ने की कार्रवाई गुरुग्राम, 8 सितंबर (हि.स.)। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर से एक स्कूटी सुर्खियों में आई है। यातायात नियम तोडऩे के आरोप में एक स्कूटी के 28 चालान कटे। 28 चालानों की कुल ज
गुरुग्राम पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने उस स्कूटी को जब्त करते यातायात पुलिस अधिकारी, जिसके28 चालान की राशि दो लाख से अधिक बकाया है।


-90 दिन से अधिक समय से चालान नहीं भरे तो यातायात पुलिस ने की कार्रवाई

गुरुग्राम, 8 सितंबर (हि.स.)। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर से एक स्कूटी सुर्खियों में आई है। यातायात नियम तोडऩे के आरोप में एक स्कूटी के 28 चालान कटे। 28 चालानों की कुल जुर्माना राशि दो लाख छह हजार रुपये नहीं भरे तो यातायात पुलिस ने सोमवार को स्कूटी को जब्त कर लिया।

यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को चैकिंग के दौरान 90 दिनों से अधिक लंबित चालानों के भुगतान न किया जाना पाए जाने पर वाहनों को डिटेन करने बारे निरंतर जागरुक किया जाता है। इस दौरान वाहन चालकों को यह भी बताया जाता है कि उनके कितने चालान लंबित हैं, जिनकी अवधि 90 दिनों से अधिक हो चुकी है। इन लंबित चालानों की बकाया राशि का भुगतान न करने वाले वाहन चालकों को कुछ समय के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा डिटेन किया जाता है। वाहनों की चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा सभी वाहन चालकों को सचेत भी किया जाता है कि अपने लंबित चालानों का तुरंत भुगतान करें। अत्यधिक चालान लंबित होने पर उन वाहनों को इंपाउंड किया जाएगा। ऐसे ही मामले में एक स्कूटी सवार यातायात पुलिस के हत्थे चढ़ा। सोमवार को यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा वाहनों की चैकिंग की जा रही थी।पुलिस आयुक्त गुरुग्राम कार्यालय के नजदीक यातायात निरीक्षक महाबीर ने एक स्कूटी नंबर स्कूटी नंबर एचआर-26एफसी-0206 को चैकिंग के दौरान रुकवाया। चेकिंग के दौरान स्कूटी पर चालान लंबित पाए गए। चालानों की कुल बकाया चालान जुर्माना राशि दो लाख छह हजार रुपये थी। उस स्कूटी पर 28 चालान 90 दिनों से अधिक समय से लंबित होने और बकाया जुर्माना राशि का भुगतान न करने पर उसे जब्त करके राजीव चौक पार्किंग में खड़ी करवा दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर