गुनाः 69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का विधायक शाक्‍य ने किया शुभारंभ
गुना, 08 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के गुना में स्थानीय खेल नोडल केंद्र, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 08 से 11 सितंबर तक आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का सोमवार को भव्य शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में बॉक्
गुनाः 69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ


गुना, 08 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के गुना में स्थानीय खेल नोडल केंद्र, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 08 से 11 सितंबर तक आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का सोमवार को भव्य शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में बॉक्सिंग 14 वर्ष बालक एवं बालिका वर्ग तथा जूडो 14 एवं 17 वर्ष बालक-बालिका वर्ग की स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं गुना विधायक पन्नालाल शाक्य ने प्रतियोगिता का उद्घाटन खेलध्वज की स्थापना और अधिकृत घोषणा कर किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्‍यक्ष धर्मेन्‍द्र सिंह सिकरवार, सांसद प्रतिनिधि हरिसिंह यादव, नगरपालिका उपाध्यक्ष धरम सोनी, विकास जैन सहित अन्‍य जनप्रतिनिधिगा उपस्थित थे।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत एनसीसी बैंड एवं एनसीसी परेड के साथ हुआ, जिससे पूरे परिसर में देशभक्ति का वातावरण बन गया। उद्घाटन समारोह का विशेष आकर्षण शासकीय सांदीपनी उमाबि फतेहगढ़ के बच्चों का आदिवासी नृत्य रहा, जिसने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम में सभी संभागों की टीमों ने शानदार मार्चपास्ट किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों द्वारा खेलध्वजारोहण किया गया, जो कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगा। मुख्य अतिथि द्वारा खेल महोत्सव की शुभारम्भ की घोषणा की गई।

इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भोपाल, इंदौर, जनजातीय विभाग, जबलपुर, रीवा, सागर, उज्जैन एवं नर्मदापुरम कुल 9 संभाग की टीमों के 520 कोच सहित खिलाड़ियों ने भाग लिया है। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागी खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और राज्य स्तर पर अपनी श्रेष्ठता साबित करने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम के दौरान गुना के शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं देने के बाद प्राचार्य पद से सेवानिवृत हुए आशिफ खान और खेल अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए सुरेन्द्र पाल सिंह परिहार का मंच पर मुख्य अतिथि द्वारा शॉल श्रीफल से सम्मान किया।

आयोजन समिति में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश गोयल, डीपीसी आरके शर्मा,सहायक संचालक प्रेरणा गुप्ता, ब्लॉक ऑफिसर गरिमा टोप्पो, जिला क्रीड़ा अधिकारी देवेंद्र पटेरिया, प्रिंसिपल एक्सीलेंस स्कूल एचएन जाटव, प्रिंसिपल कन्या कैंट आरती श्रीवास्तव, प्रिंसिपल सीएम राइज आशीष टांटिया, प्रिंसिपल सीएम राइज भगवत ओझा, नोडल खेल प्रभारी मनोज शर्मा उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर