ग्राम सचिवालय बना मौज-मस्ती का अड्डा, शराब पार्टी का वीडियो वायरल
मीरजापुर, 08 सितम्बर (हि.स.)। मडृिहान तहसील के विकासखंड पटेहरा कला के हिनौता गांव स्थित ग्राम सचिवालय में शराबखोरी और डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कम्प मच गया। वीडियो में ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, शिक्षामित्र समेत दो युवक शराब पीत
हिनौता गांव स्थित ग्राम सचिवालय में शराबखोरी और डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


मीरजापुर, 08 सितम्बर (हि.स.)। मडृिहान तहसील के विकासखंड पटेहरा कला के हिनौता गांव स्थित ग्राम सचिवालय में शराबखोरी और डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कम्प मच गया। वीडियो में ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, शिक्षामित्र समेत दो युवक शराब पीते और फिल्मी गीतों पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो में कतार में बैठकर शराब की चुस्की लेते जनप्रतिनिधि और हाथ में गिलास व पानी की बोतल लिए शिक्षामित्र को नागिन धुन पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। वहीं पास में बैठे पूर्व प्रधान सिगरेट पीते दिख रहे हैं। इस तरह सरकारी भवन में खुलेआम मौज-मस्ती और शराबखोरी का वीडियो सामने आने से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सचिवालय गांव की विकास योजनाओं और बैठकों के लिए बनाया गया है, लेकिन जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने इसे ऐशगाह बना दिया है। यह न केवल सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाता है बल्कि ग्राम सचिवालय की गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इस बाबत खंड विकास अधिकारी राजीव शर्मा ने कहा कि सरकारी भवन का दुरुपयोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी और दोषियों को नियमानुसार कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा