ग्लास वॉल सिस्टम्स ने सेबी के समक्ष आईपीओ के लिए डीआरएचपी दाखिल किया
नई दिल्‍ली, 08 सितंबर (हि.स)। मुंबई स्थित ग्लास वॉल सिस्टम्स (इंडिया) लिमिटेड ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल कि
ग्लास वॉल सिस्टम्स के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 08 सितंबर (हि.स)। मुंबई स्थित ग्लास वॉल सिस्टम्स (इंडिया) लिमिटेड ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है।

पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष जमा दस्‍तावेज के मुताबिक 2 रुपये के अंकित मूल्य वाले इस प्रस्ताव में 60 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी करने और प्रमोटरों के 40.23 मिलियन इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है। डीआरएचपी के अनुसार जवाहर हरिराम हेमराजानी, ईशान जवाहर हेमराजानी, अमित जवाहर हेमराजानी और विन्ने जवाहर हेमराजानी प्रमोटर बेचने वाले शेयरधारक हैं। शेयर बेचने वाले अन्य निवेशक इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड आईआईए और विस्तारा आईटीसीएल (इंडिया) लिमिटेड हैं।

मुंबई स्थित ग्लास वॉल सिस्टम्स (इंडिया) लिमिटेड के इस प्रस्ताव में पात्र कर्मचारियों द्वारा सदस्यता आरक्षण भी शामिल है, कर्मचारी आरक्षण वाले हिस्से में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों को छूट दी जा रही है। कंपनी इसके 60 करोड़ रुपये के नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग 50 करोड़ रुपये की लागत से विले भागड़, महाराष्ट्र स्थित सुविधा में नियोजित बैकवर्ड इंटीग्रेशन के हिस्से के रूप में ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (जीपीयू) की स्थापना हेतु पूंजीगत व्यय की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

ग्लास वॉल सिस्टम्स (इंडिया) लिमिटेड भारत, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में प्रीमियम फेसेड समाधान और फेनेस्ट्रेशन प्रदाता कंपनी है। कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 और वित्त वर्ष 2023-24 में राजस्व के मामले में भारत में फेसेड समाधान प्रदान करने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी राजस्व के मामले में 2024 में भारत की सबसे बड़ी फेसेड निर्यातक भी है। इस कंपनी ने 31 मार्च, 2025 तक 150 से अधिक परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर