Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई,8 सितंबर ( हि.स.) । स्वस्थ बचपन ही उज्ज्वल भविष्य बनाता है के आदर्श वाक्य के साथ कार्यरत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ने ठाणे जिले के सैकड़ों बच्चों को नया जीवन दिया है। पिछले पाँच वर्षों में ही 697 बच्चों की निःशुल्क हृदय शल्य चिकित्सा और 4,682 बच्चों की अन्य बीमारियों के लिए शल्य चिकित्सा की गई है। आँगनवाड़ियों से लेकर स्कूलों तक, स्वास्थ्य जाँच और गंभीर बीमारियों के लिए निःशुल्क उपचार-शल्य चिकित्सा ने कई परिवारों के जीवन में आशा की एक नई किरण जगाई है।
अप्रैल 2025 से अब तक राज्य के मान्यता प्राप्त अस्पतालों में 33 बच्चों की निःशुल्क हृदय शल्य चिकित्सा की जा चुकी है। इसके अलावा, ज़िला और उप-ज़िला अस्पतालों में शिविरों के माध्यम से हर्निया, फिमोसिस, चर्बी की गांठ, चिपकी हुई उँगलियाँ, जीभ का बंधाव, कटे होंठ-तालु और भेंगापन जैसी बीमारियों के लिए 307 बच्चों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया है। उनका आगे का मेडिकल फॉलो-अप जारी है और कई बच्चों के लिए स्वस्थ जीवन का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
पिछले 5 वर्षों में, इस कार्यक्रम के अंतर्गत 697 बच्चों की हृदय शल्य चिकित्सा और 4682 बच्चों की अन्य बीमारियों की शल्य चिकित्सा पूरी तरह निःशुल्क की गई है। उल्लेखनीय है कि ठाणे के जिला सामान्य अस्पताल में आयोजित एक विशेष शिविर में प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय ओक के मार्गदर्शन में एक ही दिन में 100 बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन करके एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया गया, जैसा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम पर्यवेक्षक विनोद जोशी ने बताया।
जिला शल्य चिकित्सक डॉ. कैलाश पवार के मार्गदर्शन में, ठाणे जिले में 32 टीमें लगातार आँगनवाड़ियों और स्कूलों का दौरा कर बच्चों की जाँच, उपचार और सर्जरी के बाद उनका फॉलो-अप कर रही हैं। प्रत्येक टीम में पुरुष और महिला चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट और सहायक नर्स शामिल हैं, और उनके समर्पित प्रयास कई बच्चों के जीवन में आशा की एक नई किरण जला रहे हैं।
डॉ पवार का कहना है कि जब एक बच्चे की जान बचती है, तो न केवल घर बल्कि पूरा समाज रोशन होता है,” राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आज ठाणे जिले में बाल स्वास्थ्य की एक ठोस नींव रख रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा