Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
युवा नेता ने आदमपुर क्षेत्र की गौशालाओं को किए चैक वितरितहिसार, 8 सितंबर (हि.स.)। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई ने कहा है कि गाय को हमारे धर्म व समाज में माता का दर्जा दिया गया है। गाय की सेवा से दूसरा कोई बड़ा पुण्य नहीं है, क्योंकि गाय में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास माना गया है। भव्य बिश्नोई साेमवार काे आदमपुर हलके के गांव डोभी, मंडी आदमपुर और कालीरावण गौशाला में चेक वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने भजन ग्लोबल इंपैक्ट फाउंडेशन के तत्वावधान में बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ भोजन की व्यवस्था के लिए गाड़ी को रवाना किया। इस दौरान नलवा हलका के विधायक रणधीर पनिहार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।भव्य बिश्रोई ने कहा कि प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार ने गौशालाओं में ग्रांट देने के अलावा गायों की रक्षा के लिए गौवंश की तस्करी रोकने के लिए कानून बनाकर सख्ती से लागू किया है। पिछले 10 वर्षों में गौ सेवा का बजट हरियाणा सरकार ने कई गुणा तक बढ़ा दिया है, जिसका असर अब धरातल पर दिखने लगा है। उन्होंने कहा कि पहले भी मनोहर लाल के मुख्यमंत्री काल में पूरे हरियाणा में से सबसे ज्यादा आदमपुर हलके की गौशालाओं को ग्रांट दी गई थी। आदमपुर हलके की गांव डोभी में स्थित सबसे बड़ी गौशाला को 42 लाख 45 हजार हजार रूपए की ग्रांट मिली थी। पिछले वर्ष 15 गौशालाओं के ग्रांट आपको देने का मुझे अवसर मिला था और आज एक बार फिर से प्रदेश सरकार ने कोहली, फ्रांसी, ढाणी मोहब्बतपुर, जगाण, आदमपुर, डोबी, चोधरीवाली, बालसमंद, सदलपुर, मंडी आदमपुर, काबरेल, कालीरावण, खासा महाजन की गौशालाओं को 2 करोड़ 88 लाख, 54 हजार 900 रुपए राशि की ग्रांट जारी की है, जिसके चेक आज वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आदमपुर हलके की गौशालाओं में भारी ग्रांट देने का काम प्रदेश की जनहितैषी, गौहितैषी सरकार किया है। इसके लिए वो मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हैं।भव्य ने इस दौरान हलके के गांव सीसवाल, खासा महाजन, महलसरा लाडवी के खेतों में जलभराव का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस बार अधिक बारिश के नदियों में पानी ओवरफ्लो गया है। भव्य बिश्रोई ने बताया कि भजन ग्लोबल इम्पैक्ट फाउंडेशन के माध्यम से हम नलवा, बरवाला, अंबाला सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ राहत सामग्री भिजवा रहे हैं। इसके अतिरिक्त बाढ़ राहत शिविर भी लगाए जा रहे हैं, जिससे प्रभावितों की मदद की जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर