हिसार : भाजपा कार्यालय में पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने सुनी समस्याएं
हिसार, 8 सितंबर (हि.स.)। जिला भाजपा कार्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने आम लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर उनके समाधान की दिशा में कदम उठाए।कार्यक
पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता


हिसार, 8 सितंबर (हि.स.)। जिला भाजपा कार्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने आम लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर उनके समाधान की दिशा में कदम उठाए।कार्यक्रम के दौरान साेमवार काे लखेरा समाज का एक शिष्टमंडल सुनील चहलोत की अध्यक्षता में पूर्व मंत्री से मिला। शिष्टमंडल ने मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि लखेरा समाज पारंपरिक रूप से चूड़ियों व मोतियों के निर्माण कार्य में संलग्न है और सामाजिक रूप से अति पिछड़े वर्ग में आता है। समाज ने अपनी धर्मशाला के निर्माण के लिए सरकार से 1000 गज भूमि उपलब्ध कराने की मांग रखी। इस पर डॉ. गुप्ता ने आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर इस विषय को गंभीरता से उठाएंगे। भाजपा संगठन की योजना के अनुसार हर सोमवार और गुरुवार को जिला कार्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, ताकि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके। कार्यक्रम के दौरान एक परिचर्चा भी आयोजित की गई। इस अवसर पर रामचंद्र गुप्ता, प्रवीण जैन, सतीश सुरलिया, कृष्ण बिश्नोई, विनोद तोषावड़, रत्न सैनी, केपी गुप्ता, सुरेश गोयल (एलआईसी), गगन शर्मा, अनुज जैन, सजन शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर