जींद : सीजेएम ने बरसाती पानी निकासी व्यवस्था का किया निरीक्षण
किसानों ने कहा : बाजरे व कपास की फसल खराब होने की कगार पर
सीजेएम को खराब फसल दिखाते हुए किसान।


जींद, 8 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार व जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष डा. चंद्रहास के निर्देशानुसार सीजेएम मोनिका ने सोमवार को गांव कहसून व काकडोद में बरसाती पानी निकासी व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीजेएम मोनिका ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार बरसात की वजह से उनके खेतों में पानी भर गया है, जिसके कारण उनकी खेतों में खड़ी फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

उनकी बाजरे व कपास की फसल खराब होने की कगार पर पहुंच गई है। सीजेएम ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारी लगातार पूरे जिले में नजर रखे हुए हैं और बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके बरसाती पानी को निकालने के तमाम प्रबंध किए जा रहे हैं। ग्रामीणों की बरसाती पानी निकासी की समस्या का जल्द से जल्द समाधान होगा। इसके लिए सभी संबंधित विभाग मिलकर कार्य कर रहे है।

आमजन राष्ट्रीय विधिक सेवा सहायता हैल्पलाइन नंबर 15100 या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हैल्पलाइन नंबर 01681-245048 पर घर बैठे किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को न्यायिक परिषद जींद नरवाना व सफीदों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा