फरीदाबाद : बैंक कर्मचारी बनकर लाखों की ठगी, दो आरोपित गिरफ्तार
फरीदाबाद, 8 सितंबर (हि.स.)। खुद को बैंक कर्मचारी बतलाकर करीब साढ़े 11 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने खाताधारक व खाता उपलब्ध कराने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि सेक्टर 82 निव
गिरफ्तार किए गए आरोपित


फरीदाबाद, 8 सितंबर (हि.स.)। खुद को बैंक कर्मचारी बतलाकर करीब साढ़े 11 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने खाताधारक व खाता उपलब्ध कराने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि सेक्टर 82 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसको यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की फरीदाबाद ब्रांच मे अपनी लाईफ सर्टीफिकेट जमा करवाना था, जिसके लिए उसने बैंक की वेबसाइट पर जाकर ब्रांच का नंबर खोजा और कॉल की, परंतु कोई जवाब नहीं आया। इसके उपरांत शिकायतकर्ता के फोन पर एक नंबर से कॉल आया,ल और कॉलर ने खुद को यूबीआई बैंक का कर्मचारी बताया तथा शिकायतकर्ता से उसके अकाउंट नंबर, डेबिट कार्ड नंबर, सीवीवी व पिन मांगें, जिनकी जानकारी शिकायतकर्ता ने कथित बैंक कर्मचारी को दे दी। इसके बाद उसके खाते से कुल 11 लाख 55 हजार रुपए कट गए। जिस पर साइबर थाना सैंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सैंट्रल कि टीम ने कार्रवाई करते हुए शाहरूख (21) निवासी लोनी गाजियाबाद व जुबैर (28) निवासी कबीर नगर, शाहदरा, दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि शाहरूख खाता धारक है, जिसने अपना खाता खुलवा कर जुबैर को दिया था। आरोपी शाहरूख गाजियाबाद में रैपिडो बाइक चलाने का काम करता है। इससे पहले शाहरूख, जुबैर की दिल्ली स्थित जींस बनाने की फैक्ट्री में काम करता था। आरोपियों को सोमवार अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर