Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद, 8 सितंबर (हि.स.)। क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने राहुल चपराना निवासी मेवला महाराजपुर, फरीदाबाद को किसान मजदुर कॉलोनी बाई-पास रोड नियर सैक्टर 29 पुल फरीदाबाद के पास से काबू कर एक विदेशी पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। जिसके खिलाफ थाना ओल्ड फरीदाबाद में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने विदेशी पिस्टल (मेड इन इटली) व जिंदा कारतूस किसी अंजान व्यक्ति से 50 हजार रुपए में नोएडा से खरीदा था। आरोपी बाउंसर का काम करता है और निजी सुरक्षा के लिए अवैध पिस्टल को खरीदा था। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर