Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद (हरियाणा), 08 सितंबर (हि.स.)। फरीदाबाद शहर के ग्रीन फील्ड कालोनी में रविवार आधीरात बाद लगभग तीन बजे एक चारमंजिला मकान में एसी का कंप्रेसर फटने से बड़ा हादसा हो गया। इससे पहली मंजिल में आग लग गई। इसका धुआं दूसरी मंजिल में भर गया। इसके कारण पति-पत्नी और उनकी बेटी का दम घुट गया, जबकि बेटे ने खिड़की से कूदकर जान बचाई।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल के मुताबिक, इस हादसे में दूसरी मंजिल में किराये पर रहने वाले सचिन कपूर (50), उनकी पत्नी रिंकू कपूर (48) और बेटी सुजान (13) की मौत हो गई। पुत्र आर्यन (24) ने घर की खिड़की के छलांग लगा दी। उसकी जान बच गई। इस मकान की पहली मंजिल में मकान मालिक रहते हैं।
पुलिस के मुताबिक, आर्यन के हाथ-पैर में चोट आई है। पड़ोसियों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। आग लगने की सूचना चौथी मंजिल पर रह रहे परिवार ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी थी। सचिन कपूर पिछले पांच साल से ग्रीनफील्ड कॉलोनी के मकान नंबर 787 डी ब्लॉक में किराये पर परिवार के साथ रहते थे। वह घर से ही स्टॉक ट्रेडर्स का काम करते थे। उन्होंने तीसरी मंजिल पर ऑफिस बनाया हुआ है। सुजान शिव नादर स्कूल सेक्टर 82 में पढ़ती थी। आर्यन देहरादून में पढ़ाई करता है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर