Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नदिया, 8 सितंबर (हि.स.)। सप्ताह के पहले दिन ही प्रवर्तन निदेशालय को राज्यभर में एक्शन मोड में देखा गया। अवैध बालू तस्करी मामले में सोमवार सुबह से विभिन्न जिलों में छापेमारी शुरू हुई। इसी कड़ी में नदिया जिले के कल्याणी में एक माइनिंग कंपनी के अधिकारी धीमान चक्रवर्ती के घर पर छापा पड़ा। इसी दौरान एक ईडी अधिकारी अचानक अस्वस्थ हो गए।
सूत्रों के अनुसार, अधिकारी को तुरंत कल्याणी के जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों को भी तैनात किया गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार तड़के ही ईडी की कई टीमें राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचीं और छापेमारी अभियान शुरू किया। झाड़ग्राम में कई बालू खदान मालिकों के ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। सूची में जहीरुल अली का नाम भी शामिल है, जिन पर लंबे समय से सुवर्णरेखा नदी से बालू तस्करी के आरोप लग रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, जहीरुल अली के घर के अलावा उनके दफ्तर और अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है। वहीं, कल्याणी के में धीमान चक्रवर्ती के आवास को केंद्रीय बलों ने घेर रखा है। तलाशी की कार्रवाई के बीच ही ईडी अधिकारी की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय