Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- जिला पंचायत सीईओ ने ली समय- सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक
भोपाल, 8 सितम्बर (हि.स.) । भोपाल जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में एडीएम अंकुर मेश्राम, पी.सी. शाक्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सीईओ जिला पंचायत ने 15 से 19 सितम्बर तक आयोजित “कर्मयोगी iGot पर सीखे सप्ताह” में प्रत्येक शासकीय सेवक को अनिवार्य रूप से पंजीयन कर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं ।
उन्होंने भिक्षावृत्ति उन्मूलन के लिए भी सभी एसडीएम को संयुक्त दल के साथ बैठक कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने एपीसी बैठक में प्राप्त लक्ष्यों को दिसंबर माह तक पूरा करने तथा यातायात प्रबंधन के लिए लेफ्ट टर्न, ब्लैक स्पॉट्स और कंडम वाहनों के निस्तारण संबंधी कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत