धारः पीथमपुर की केमिकल फैक्ट्री में जहरीली गैस रिसाव से तीन मजदूरों की मौत पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
धार, 08 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में रविवार की रात केमिकल फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव से तीन मजदूरों की मौत के मामले में जिला दंडाधिकारी प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। पी
पीथमपुर की ऑयल फैक्ट्री, जहां जहरीली गैस का रिसाव हुआ


धार, 08 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में रविवार की रात केमिकल फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव से तीन मजदूरों की मौत के मामले में जिला दंडाधिकारी प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। पीथमपुर एसडीएम मामले की जांच करेंगे।

जिला दंडाधिकारी प्रियंक मिश्रा ने बताया कि पीथमपुर के बगदून थाना क्षेत्र की सागर श्री टुर्बिनेट प्रालि कम्पनी में रविवार की रात चौनल की सफाई के दौरान चार श्रमिक जहरीली गैस की चपेट में आ गए, जिससे तीनों की मौत हो गई। उक्त घटना की मजिस्ट्रियल जांच हेतु अनुभागीय दण्डाधिकारी अनुभाग क्षेत्र पीथमपुर जिला धार को नियुक्त किया गया है। निर्देश दिए गए हैं कि उक्त जांच 30 दिनों में जाकर प्रतिवेदन प्रेषित किया जाये। जांच के बिन्दु हैं कारणों का पता लगाना, सुरक्षा मानकों की जांच, सुरक्षा उपाय, कर्मचारियों की भूमिका, जिम्मेदारी का निर्धारण, क्षति का आकलन, निवारक उपाय।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर