Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 8 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत
में थाना बहालगढ़ पुलिस ने पेट्रोल पम्प लगवाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने
वाले आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस
के अनुसार 6 सितंबर 2025 को अमित निवासी गुड़गांव ने शिकायत दी थी कि आरोपी सुशील
ने वकील के माध्यम से उससे सम्पर्क किया और पेट्रोल पम्प लगवाने का झांसा दिया। आरोपी
ने कहा कि उसके जज से सम्बन्ध हैं और वह काम करा देगा। इस दौरान सुशील ने उसे चंडीगढ़
में सोमबीर नामक युवक से भी मिलवाया, जिसने खुद को जज का गनमैन बताया और व्हाट्सएप
कॉल पर किसी से बातचीत करवाई। कॉल करने वाले ने खुद को जज बताते हुए आश्वासन दिया कि
पेट्रोल पम्प लग जाएगा।
आरोपी
ने शिकायतकर्ता से विभिन्न दस्तावेज, आधार कार्ड, पैन कार्ड और चेक लेकर फाइल तैयार
करने की बात कही। इसके बाद हाईवे पर जमीन दिखाकर उसे किरायानामा और रसीद बनवाई गई।
पीड़ित से आरोपी व उसके साथियों के खातों में 84 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए गए और करीब
79.50 लाख रुपये नकद लिए गए। कुल मिलाकर 1 करोड़ 63 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी
की गई।
शिकायत
पर थाना बहालगढ़ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच टीम ने छानबीन करते हुए
आरोपी सुशील निवासी कुमासपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में सोमवार को पेश
कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि रिमांड के दौरान अन्य
आरोपियों की गिरफ्तारी और ठगी गई रकम की बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना