Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 8 सितंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय गैर शिक्षक कर्मचारी कल्याण संघ के प्रधान एवं ऑल हरियाणा विश्वविद्यालय कर्मचारी फेडरेशन के चेयरमैन चरणदास अठवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मुलाकात की। उन्होंने कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिलकर विश्वविद्यालय को एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 में देश के राज्य सावर्जनिक विश्वविद्यालयों में प्रतिष्ठित 32वीं रैंक हासिल करने व हरियाणा प्रदेश के विश्वविद्यालयों में प्रथम स्थान मिलने पर बधाई व शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने भी इस अवसर पर फैडरेशन के चेयरमैन चरणदास अठवाल व कार्यकारिणी के सदस्यों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि यह रैंकिंग विश्वविद्यालय के समूचे परिवार की मेहनत व लगन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि गुरु जम्भेश्वर जी महाराज के सिद्धांतों पर चलते हुए विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति के पथ की ओर अग्रसर है।चेयरमैन चरणदास अठवाल ने कहा कि कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई की दूरदर्शी सोच व उनकी कार्य शैली के कारण विश्वविद्यालय नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। विश्वविद्यालय लगातार राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर रैंकिंग हासिल कर रहा है। एनआईआरएफ में देशभर में 32वां स्थान तथा राज्य में प्रथम स्थान मिलना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई को विश्वास दिलाया कि विश्वविद्यालय को और अधिक प्रतिष्ठित बनाने में सभी गैर शिक्षक कर्मचारी हमेशा पूरी निष्ठा व लगन के साथ कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर कुलपति के तकनीकी सलाहकार प्रशासनिक प्रो. विनोद छोकर सहित गैर शिक्षक कर्मचारी कल्याण संघ के उप प्रधान नेकीराम बिश्नोई, महासचिव राम मेहर दूहन, सचिव मनीष शर्मा, सहसचिव माया देवी व कोषाध्यक्ष ईश्वर दूड़ा उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर