Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दतिया, 08 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के दतिया में कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने सोमवार को संयुक्त रूप से साइकिल के माध्यम से शहर का निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत सिविल लाइन क्षेत्र से की गई। जिले में स्थित सीतासागर, करन सागर, खैरी माता मंदिर सहित अन्य प्रमुख स्थानों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा पितृ पक्ष को देखते हुए तालाबों की सफाई, आगामी नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए मंदिरों की साफ-सफाई, मंदिर परिसरों के आसपास से अतिक्रमण हटाने तथा पार्किंग व्यवस्था, यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के स्पष्ट निर्देश दिए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किए और कहा कि व्यवस्था में सुधार हेतु त्वरित कार्यवाही की जाए। कलेक्टर एवं पलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की कि वे सड़कों पर कचरा एवं गंदगी न फैलाएं और अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखें, अन्यथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर वानखड़े ने कहा कि इस प्रकार के निरीक्षण निरंतर रूप से किए जाएंगे ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध हों और शहर स्वच्छ एवं व्यवस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर