प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व वाराणसी में स्वच्छता अभियान को मिली गति
—मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने खुद झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश वाराणसी,08 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे से पहले शहर में स्वच्छता अभियान को तीव्र गति दी गई है। इसी क्रम में सोमवार को मंडलायुक्त एस. राजलिं
स्वच्छता अभियान में जिलाधिकारी


—मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने खुद झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

वाराणसी,08 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे से पहले शहर में स्वच्छता अभियान को तीव्र गति दी गई है। इसी क्रम में सोमवार को मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने नगर निगम के विशेष स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई। दोनों अधिकारियों ने खुद झाड़ू लगाकर साफ-सफाई का संदेश दिया और आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने शिवपुर स्थित नारायणपुर क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। उन्होंने सेंट्रल जेल मार्ग पर स्थित श्याम नगर कॉलोनी के खाली प्लॉटों और मार्गों की सफाई में भाग लिया। इसके साथ ही उन्होंने पास की मलिन बस्ती में भी स्वयं गलियों में जाकर झाड़ू लगाया और स्थानीय निवासियों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने बस्तीवासियों से डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण की व्यवस्था की जानकारी ली। स्थानीय लोगों ने नगर निगम द्वारा प्रतिदिन सीटी बजाकर कूड़ा संग्रहण किए जाने की पुष्टि की। इस दौरान नगर आयुक्त अक्षत वर्मा भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इधर, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने नगर निगम की टीम के साथ विश्वप्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की कमान संभाली। इसके बाद उन्होंने अन्नपूर्णा मंदिर से विशालाक्षी मंदिर तक विशेष सफाई अभियान का नेतृत्व किया। जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिया कि घाटों और आसपास के क्षेत्रों में नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जाए। सफाई अभियान के दौरान नगर निगम के अधिकारी, सफाईकर्मी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी