स्वच्छता एवं जन-जागरूकता अभियान में मंत्री डॉ. दयाशंकर ने झाड़ू लगाकर कूड़ा उठाया
वाराणसी, 08 सितम्बर (हि. स.)। वाराणसी में संत रघुवर नगर कॉलोनी सहित वार्ड संख्या-10 में स्वच्छ काशी, सुंदर काशी और निर्मल गंगा के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छता एवं जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान में आयुष राज्य
कूड़ा उठाते मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा


वाराणसी, 08 सितम्बर (हि. स.)। वाराणसी में संत रघुवर नगर कॉलोनी सहित वार्ड संख्या-10 में स्वच्छ काशी, सुंदर काशी और निर्मल गंगा के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छता एवं जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान में आयुष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्रा दयालु ने करीब दो किलोमीटर तक झाड़ू लगाया और कूड़ा उठाया। डॉ दयाशंकर ने कालोनी के लोगों को अभियान को सफल बनाने के लिए आगे आने का आह्वाहन किया।

इस अवसर पर पार्षद सिंधु सोनकर ने स्थानीय लोगों के साथ मंत्री डॉ. दयालु का सहयोग किया और मौके पर उपस्थित रहे भाजपा ओबीसी मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शोभनाथ मौर्या, भाजपा कार्यकर्ता गण और वार्ड पदाधिकारी को पवित्र गंगा व काशी की स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प दिलाया। साथ ही में पार्षद सिंधु ने प्लास्टिक मुक्त समाज के लिए लोगों को तैयार होने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र