Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लंदन, 08 सितम्बर (हि.स.)। ब्रिटेन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि जिन देशों के नागरिक अवैध रूप से ब्रिटेन में प्रवेश करते हैं और जिन्हें वापस भेजने पर उनके देश स्वीकार नहीं करते, ऐसे देशों को अब कम वीजा दिए जा सकते हैं। यह निर्णय ब्रिटेन की नई गृह मंत्री शबाना महमूद ने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ हुई बैठक के बाद लिया।
लंदन में आयोजित इस बैठक में फाइव आइज समूह अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इस समूह ने सीमा सुरक्षा को मजबूत करने और अवैध प्रवासियों पर सख्ती से निपटने के साझा सिद्धांतों पर सहमति जताई।
गृह मंत्री शबाना महमूद ने कहा, “अगर किसी को ब्रिटेन में रहने का कानूनी अधिकार नहीं है, तो उन्हें देश छोड़ना होगा। और अगर कोई देश अपने नागरिकों को वापस लेने से इंकार करेगा, तो हम कार्रवाई करेंगे, जिसमें वीजा कटौती भी शामिल है।”
अमेरिकी गृह सुरक्षा मंत्री क्रिस्टी नोएम ने भी बैठक के दौरान कहा कि सभी देश अवैध प्रवासियों के आपराधिक रिकॉर्ड साझा करेंगे और उन अपराधी नेटवर्क्स पर मिलकर कार्रवाई करेंगे, जो सोशल मीडिया व तकनीकी माध्यमों से अवैध मार्गों का प्रचार करते हैं।
प्रधानमंत्री कियर स्टार्मर, जो जुलाई 2024 में सत्ता में आए थे, ने हाल ही में अपनी सरकार में फेरबदल कर शबाना महमूद को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है। ब्रिटेन की लेबर पार्टी की नई सरकार जनता की प्रमुख चिंता आव्रजन (इमीग्रेशन) पर सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई दे रही है।
महमूद ने साफ कहा कि अब “कानून लागू करने में ढिलाई नहीं होगी” और अगर किसी देश ने सहयोग नहीं किया, तो ब्रिटेन वीजा नीति में कड़ा रुख अपनाएगा।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय