Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के बाढ़ प्रभावित लोगों ने मुआवजा राशि नहीं मिलने के कारण सोमवार को गनगनिया पंचायत के दुर्गा स्थान के समीप मुख्य मार्ग जाम कर दिया। इस दौरान जाम कर रहे लोगों ने सरकार के वालों में जमकर नारे लगाए। उधर जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई।
गनगनिया पंचायत के वार्ड चार के बाढ़ प्रभावित लोगों ने बताया कि सरकार के द्वारा दिये गए सहायता राशि हम लोगों को नहीं दिया जा रहा गया है। सरकार के द्वारा बाढ़ प्रभावित मुआवजा राशि देने में वार्ड सदस्य एवं सीओ रवि कुमार दो दो हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। तभी बाढ़ प्रभावित लोगों को मुआवजा राशि देने की बात कही गई है।
बताया जा हम लोगों का घर पानी में डुबा हुआ है। ऐसे में हमलोग दो दो हजार रुपए कहां से दे पाएंगे। इसी कारण हमलोगों ने सड़क जाम किया है। वहीं सड़क जाम में फंसे लोगों ने बताया कि तीन घंटा बीत जाने के बाबजूद कोई भी पदाधिकारी सुध लेने नहीं पहुंचे हैं। भीषण गर्मी के कारण हमलोगों की हालत खराब हो रही है। उधर जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर