Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- अंतरराष्ट्रीय वायु स्वच्छता दिवस पर चिंतन का साफ-सांस परियोजना का समापन
-घरेलू कचरे से खाद बनाकर गमले में करें प्रयोग: जयेंद्र
अयोध्या, 8 सितंबर (हि.स.)। विकास की तेज रफ्तार ने प्रदूषण की बड़ी चुनौती खड़ी की है। अगर हमें स्वच्छ वायु, जल, धरती और नीले आकाश की और निहारना है तो हर तरह के प्रदूषण पर काबू पाना होगा। यह तभी संभव है, जब हर नागरिक स्वच्छता को लेकर सजग रहे। यह कहना था महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी का। वह अंतरराष्ट्रीय वायु स्वच्छता दिवस पर चिंतन संस्था द्वारा आयोजित साफ-सांस परियोजना के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
क्रनासको होटल में आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि महापौर ने कहा कि प्रदूषण संबंधी हालिया रिपोर्ट में अयोध्या की वायु गुणवत्ता को लेकर चिंता व्यक्त की गई है, इसलिए हर किसी को स्वच्छ अयोध्या बनाए रखने के लिए तत्पर रहना होगा। उन्होंने नगर आयुक्त से निर्माण कार्य संबंधी एक गाइडलाइन भी जारी करने की अपेक्षा की।
महापौर ने कहा कि स्वच्छता के पैमाने पर अयोध्या को 28वें स्थान से टॉप टेन में लाने में जन सहयोग की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि बरसात समापन की ओर है, ऐसे में डेंगू के फैलने का खतरा बढ़ गया है। इसलिए हमें जन जागरूकता के जरिए घरों और उसके आसपास स्वच्छ जल को ठहरने नहीं देना है।
विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने कहा कि स्वच्छ पृथ्वी, हवा एवं जल के लिए ठोस अपशिष्ट एवं तरल अपशिष्ट को घरों में ही पृथक करने की जरूरत है। उन्होंने कूड़ा रखने के लिए लोगों को बाल्टी का प्रयोग करने का सुझाव दिया और कहा कि घरों में निकलने वाले कचरे से खाद बनाएं। उसका प्रयोग गमले में कर हरियाली लाएं। उन्होंने अध्यापकों से हर सप्ताह कार्यशाला आयोजित कर बच्चों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन चिंतन की प्रबंधक आकांक्षा सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सहायक नगर आयुक्त गुरुप्रसाद पांडेय ने किया। इस मौके पर भवदीय पब्लिक स्कूल, अयोध्या अकेडमी, बापू बालिका इंटर कॉलेज, साहबदीन सीताराम बालिका इंटर कॉलेज को सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्वच्छता में विशेष योगदान के लिए सरिता वर्मा, विजयलक्ष्मी, कल्पना शर्मा, अनीता द्विवेदी, प्रीति राय, डॉक्टर दीपिका चंद्रा, उपासना सिंह, नीता शर्मा, ममता श्रीवास्तव, शारदा सोनी, आशा, रूबी रावत, नीलम मध्यान, कुसुम सिंह, नीलम सिंह, अमृतांश त्रिपाठी, एकता भटनागर, राहुल सिंह, दीपक पांडेय, अमरेश मिश्र, स्वप्निल श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, आलोक सिंह राणा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय