बच्चों से आत्मीय संबंध बनाकर करें शिक्षण कार्य : खंड शिक्षा अधिकारी
औरैया, 08 सितंबर (हि. स.)। जिले के बीआरसी अजीतमल पर चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण के तीसरे बैच का सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी की देखरेख में सम्पन्न हुआ। चौथा बैच का शुभारंभ आज से होगा। एफएलएन प्रशिक्षण के तृतीय बैच के अंतिम दिवस पर खंड शिक्षा अधिकारी
फोटो


औरैया, 08 सितंबर (हि. स.)। जिले के बीआरसी अजीतमल पर चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण के तीसरे बैच का सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी की देखरेख में सम्पन्न हुआ। चौथा बैच का शुभारंभ आज से होगा।

एफएलएन प्रशिक्षण के तृतीय बैच के अंतिम दिवस पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीन कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान में दक्ष बनाना है। ताकि प्रशिक्षण उपरांत विद्यालय के जाकर शिक्षक बच्चों को बेहतर ढंग से सिखा सके और उनमें समझ विकसित कर सके। इसके लिए बच्चों से आत्मीय संबंध बनाकर शिक्षक कार्य करें। क्योंकि ऐसा करने से बच्चा अपनी बात बेझिझक बोलेगा। संदर्भदाता मनोज भदौरिया,बलवीर पाल,अनुपम शुक्ला,विनीत गुप्ता एवं शैलेन्द्र बाबू ने प्रशिक्षण में कहा कि शिक्षक इस प्रशिक्षण का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं,क्योंकि यह प्रशिक्षण शिक्षकों को बच्चों में सीखने की प्रक्रिया को अधिक रोचक और प्रभावी बनाने में मदद करेगा। यह प्रशिक्षण एनसीआरटी की पाठ्य पुस्तकों पर आधारित है। इसका उद्देश्य शिक्षकों को खेल - खेल में पढ़ने के तरीके से अवगत कराना है। इस मौके पर बीआरसी स्टाफ महेंद्र प्रताप सिंह, विशाल कुमार, अमन कुमार ,शशांक कुमार, वीरेंद्र कुमार, शिवम चौहान आदि सहयोग कर रहे है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार