Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
औरैया, 08 सितंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के बाबरपुर कस्बे में सोमवार को पूर्व विधायक मुहर सिंह अंबाडी के बड़े पुत्र ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार, बाबरपुर कस्बे के मोहल्ला नवीन नगर निवासी मुहर सिंह अंबाडी वर्ष 1996 में बहुजन समाज पार्टी से अजीतमल विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। वर्तमान में वे अपनी पत्नी और पुत्रों के साथ बाबरपुर स्थित आवास में रहते हैं। सोमवार को पूर्व विधायक, उनकी पत्नी और छोटा पुत्र बुद्ध रतन अंबाडी घर की छत पर मौजूद थे। इसी दौरान बड़ा पुत्र भीम रतन अंबाडी (45) नीचे कमरे में चला गया।
कुछ देर बाद जब उसकी पत्नी संध्या, पुत्री ईशा और पुत्र आकाश छत से नीचे उतरे तो उन्होंने भीम को कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका हुआ देखा। यह दृश्य देखते ही उनकी चीख निकल गई। आनन-फानन में स्वजन ने उसे नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। गंभीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिवारजन और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूर्व विधायक मुहर सिंह अंबाडी ने बताया कि उनका पुत्र भीम रतन करीब 15 वर्षों से मानसिक बीमारी से पीड़ित था और उसका लगातार इलाज चल रहा था। इसी कारण उसने यह कदम उठाया है।
कोतवाली प्रभारी ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के पिता मुहर सिंह अंबाडी की ओर से आत्महत्या की तहरीर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार