ईडी ने उन्नति फॉर्च्यून होल्डिंग्स के प्रमोटर की 100.06 करोड़ संपत्ति कुर्क की
लखनऊ,08 सितंबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लखनऊ जोनल कार्यालय ने मेसर्स उन्नति फॉर्च्यून होल्डिंग्स लिमिटेड (यूएफएचएल) और उसके प्रमोटर की 100.06 करोड़ रुपये की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। ईडी ने साेमवार काे सोशल मीडिया एक्स पर यह
सांकेतिक फाेटाे


लखनऊ,08 सितंबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लखनऊ जोनल कार्यालय ने मेसर्स उन्नति फॉर्च्यून होल्डिंग्स लिमिटेड (यूएफएचएल) और उसके प्रमोटर की 100.06 करोड़ रुपये की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया है।

ईडी ने साेमवार काे सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी साधा करते हुए बताया कि मेसर्स उन्नति फॉर्च्यून होल्डिंग्स लिमिटेड (यूएफएचएल) की ओर से विकसित की जा रही 'द अरण्य परियोजना' में लगभग 100.06 करोड़ रुपये की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। यह संपत्ति मेसर्स यूएफएचएल के प्रमोटर अनिल मिठास एचयूएफ की है। इस संपत्ति को पीएमएलए, 2002 के तहत मेसर्स उन्नति फॉर्च्यून होल्डिंग्स लिमिटेड (यूएफएचएल) और उसके प्रमोटरों व निदेशकों के खिलाफ दर्ज मामले में जब्त की गई है।

यह मामला नोएडा के सेक्टर 119 में स्थित अपनी परियोजना उन्नति द अरण्य के लिए घर खरीदारों, निवेशकों वित्तीय संस्थानों से एकत्रित धन के हेर-फेर से संबंधित है। इसके कारण परियोजना पूरी नहीं हो पाई और घर खरीदारों तथा वित्तीय संस्थानों को भारी नुकसान हुआ। इस मामले में कुल कुर्की 126 करोड़ रुपये (लगभग) की है।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक