विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पुलिस पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय बैठक
अररिया 08 सितम्बर(हि.स.)। बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन पूरी तरह से जुट गया है। चुनाव तैयारियों को लेकर सेक्टर और पुलिस पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय बैठक एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अन
अररिया फोटो:विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सेक्टर और पुलिस पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय बैठक


अररिया 08 सितम्बर(हि.स.)।

बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन पूरी तरह से जुट गया है।

चुनाव तैयारियों को लेकर सेक्टर और पुलिस पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय बैठक एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारीऔर पुलिस पदाधिकारी के साथ डीआरसीसी अररिया में बैठक एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

बताया गया कि यह बैठक विशेष रूप से चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु नियुक्त सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों का गहन भ्रमण करने, बूथों की स्थिति का जायजा लेने और किसी भी प्रकार की समस्या को तत्काल संबंधित पदाधिकारी के संज्ञान में लाने को कहा।

उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने, संवेदनशील बूथों की पहचान करने और मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करने का निर्देश दिया।

बैठक में मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, बिजली और रैंप की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी चर्चा की गई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर टीम भावना के साथ काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी के संयुक्त प्रयासों से ही हम एक सफल और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करा सकते हैं।

यह बैठक आगामी चुनाव की तैयारियों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने में मदद मिलेगी।

बैठक सह प्रशिक्षण में जिले के वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर