Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 08 सितंबर (हि.स.)। देव श्री पीजू पाल का तीन दिवसीय सायर मेला 15 से 17 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। सायर मेला कमेटी डवाहन के अध्यक्ष जय प्रकाश ठाकुर ने बताया कि इस सायर मेले का उद्घाटन 15 सितंबर को दोहपर एक बजे भास्कर ठाकुर करेंगे। वहीं 16 सितंबर क़ो दूसरे मेले के मुख्य अथिति जिला परिषद सदस्य वेद प्रकाश ठाकुर होंगे। जबिक 17 सितंबर क़ो मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक अनिल शर्मा करेंगे । मेले के मुख्य आकर्षण महिला मंडलों द्वारा रंगारंग संस्कृतिक कायक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
जय प्रकाश ने बताया कि इस तीन दिवसीय सायर मेले मे 15 सितंबर को प्रातः 10 बजे से ओपन वॉलीबाल प्रतियोगिता शुरु होगी जो भी इच्छुक टीमे मेले मे भाग लेना चाहती है कृपया 10 बजे मेला ग्राउंड पहुंच कर अपनी एंट्री जमा करवा लें। इस मेले में16 सितंबर को रसाकस्सी, म्यूजिकल चेयर तथा 16 तारीख सुबह 7बजे अंडर 19 और अंडर 14 बच्चोें की दौड़ होगी।
उन्होंने बताया कि वॉलीबाल और रसाकस्सी का फाइनल 17 सितंबर को होगा और विजेता टीमों को मुख्य अतिथी अनिल शर्मा के कर कामलों से पुरस्कार बांटे जाएंगे। वॉलीबाल प्रतियोगिता की विजेता टीम को 18000 रूपए और ट्रॉफी, उप विजेता टीम को 12000 रूपए तथा ट्रॉफी दी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा