चार सूत्री मांगो के समर्थन में ऐबुलेंस कर्मियो ने ठप्प किया 102 सेवा
पूर्वी चंपारण,08 सितंबर(हि.स.)। जिला मुख्यालय मोतिहारी में ऐंबुलेंस कर्मियो ने चार सूत्री मांगो के समर्थन में सोमवार से आपातकालीन 102 सेवा को ठप्प कर दिया।लिहाजा अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों को एम्बुलेंस सुविधा नहीं मिल पा रही है। एम्बुलेंस
धरनार्थियो का पोस्टर


धरना पर बैठे ऐबुलेंसकर्मी


पूर्वी चंपारण,08 सितंबर(हि.स.)। जिला मुख्यालय मोतिहारी में ऐंबुलेंस कर्मियो ने चार सूत्री मांगो के समर्थन में सोमवार से आपातकालीन 102 सेवा को ठप्प कर दिया।लिहाजा अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों को एम्बुलेंस सुविधा नहीं मिल पा रही है। एम्बुलेंस कर्मी अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं।

सदर अस्पताल परिसर में अपनी-अपनी एम्बुलेंस खड़ी करने के बाद सरकार व एजेंसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बिना शर्त अपनी मांगो को पूरी करने पर अड़े है। ऐंबुलेंस कर्मी बबलू सिंह ने बताया कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तब तक यह धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।

आपातकालीन 102 ठप्प होने की सूचना पर धरनास्थल पर पहुंचे राजद के पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने भी उनकी मांगो का समर्थन किया।साथ ही सिविल सर्जन से एम्बुलेंस कर्मियों की मांगों को मानने तथा एजेंसी से वार्ता कर समाधान निकालने पर जोर दिया।

धरना पर बैठे एम्बुलेंस कर्मियों ने कहा कि हमारी मांगे जायज है हमे श्रम अधिनियम के तहत भत्ता दिया जाए,गाड़ी खराब रहने की अवधि का भी मानदेय मिले और हम सब के लिए 20 लाख रुपए का इंश्योरेंस की व्यवस्था की जाय।एजेंसी द्धारा परिश्रमिक की ससमय भुगतान किया जाय।उन्होने कहा कि हड़ताल अवधि में किसी भी नागरिक की ऐंबुलेंस के अभाव में मौत होती है,तो उसकी पूरी जिम्मेदारी बिहार सरकार और उसके द्धारा प्रतिनियुक्त एजेंसी की होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार